मसूरी उत्तराखंड
रिपोर्टर : शुभम गैरोला
मसूरी भाजपा मंडल और व्यापार संघ द्वारा एक होटल के सभागार में
इगास पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया इस मौके पर राज्य मंत्री ज्योति गैरोला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया इस मौके पर ढोल दमाऊ और रणसिंघे की थाप पर पारंपरिक
नृत्य किया गया वहीं भैलो जलाकर प्रदेश की खुशहाली की कामना की गई और देर रात तक लोग नाचते गाते रहे
भगवान श्री रामचंद्र द्वारा लंका विजय और 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटने पर अयोध्या वासियों द्वारा दीप जलाकर उनका स्वागत किया गया पहाड़ी क्षेत्रों में
भगवान रामचंद्र के लौटने की सूचना 11 दिनों के पश्चात मिली तब से लेकर आज तक पहाड़ों में बग्वाल इगास पर्व मनाया जाता है
राज्य मंत्री ज्योति गैरोला में सभी प्रदेशवासियों को इगास पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इगास पर्व खुशहाली और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है और पूरे उत्तराखंड में इस धुप धाम के साथ मनाया जाता है