2500 प्रवासी करेंगे मतदान

2500 प्रवासी करेंगे मतदान

देहरादून

केदारनाथ उपचुनाव के लिए भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने केदारनाथ

में डेरा डाल दिया है बृहद स्तर पर पार्टी की प्रत्याशी

आशा नौटियाल का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के माध्यम से पार्टी ने उन मतदाताओं से भी संपर्क साधा है

जो अन्य राज्यों दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा में रह रहे हैं। भट्ट ने कहा कि वह स्वयं इन स्थानों पर गए और लोगों से केदारनाथ पहुंचकर मतदान की अपील करके आए हैं।

पार्टी ने अब तक ऐसे 2500 प्रवासियों की सूची तैयार की है, उनका कहना है कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि ये केदारनाथ उपचुनाव में शामिल होकर भाजपा को जिताने का काम करेंगे।