
रिपोर्ट= अशोक सरकार
स्थान=खटीमा
खटीमा क्षेत्र के सैजना में विवादित भूमि के मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआहै। गौरतलब है कि ग्राम सैजना

तहसील खटीमा स्थित खसरा नं0-1011 मध्ये रकबा 02वीघा 09 विश्वा जमीन स्टाम्प के अनुसार हर सिंह धामी पुत्र दिलीप सिंह धामी निवासी भुडाई खटीमा के द्वारा कैलाश भट्ट पुत्र परमानन्द भट्ट से खरीद की थी,

जिसका मूल खातेदार अरदास सिंह पुत्र हरीराम निवासी सैजना ने उक्त भूमि स्वयं लिखित रूप से विक्री की थी, विक्रय समय से ही उक्त भूमि में भिन्न-भिन्न लोगों का कब्जा दखल कराया।

वहीं अब अरदास सिंह पुत्र हरीराम द्वारा कारणवश उसके द्वारा जबरन अवैध रूप से खड़ी फसल को जोत दिया गया। जिसको देखते हुए

भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी के नेतृत्व में भूतपूर्व सैनिकों ने इसका विरोध करते हुए उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई

और जॉच कर अरदास सिंह व उसके दोनों पुत्रों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।

वहीं उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने आगे जांच के दिए निर्देश,साथ ही उस थारू व्यक्ति के बात कर मामले को सुलझाने की बात कही।

