रिपोर्ट -राजू सहगल।
लोकेशन- किच्छा।
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में प्रीपेड मीटर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। सैकड़ो कांग्रेसियों ने नगर के मुख्य बाजार में विशाल जुलूस निकाला।
किच्छा के रोडवेज बस स्टैंड पर सैकड़ो कांग्रेसी एकत्रित हुए कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में सैकड़ो लोग नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक, दीनदयाल चौक, रुद्रपुर मार्ग होते हुए विद्युत कार्यालय पहुंचे।
जुलूस की शक्ल में विद्युत कार्यालय पहुंचे कांग्रेस विधायक बेहड़ ने विद्युत अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से प्रीपेड मीटर का विरोध जताया। कांग्रेस विधायक बेहड़ ने चेतावनी देते हुए कहा
कि अगर किच्छा विधानसभा में प्रीपेड मीटर लगाने का प्रयास किया गया तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी और किसी कीमत पर भी विधानसभा में प्रीपेड मीटर लगने नहीं दिए जाएंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अदानी ग्रुप को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आम जनता का शोषण कर रही है। विधायक बेहड़ ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद उत्तराखंड की जनता को महंगे दामों पर बिजली उपलब्ध हो रही है
और बावजूद इसके प्रीपेड मीटर लगाए जाने से आम गरीब आदमी का शोषण होगा और जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर के मामले में प्रदेश सरकार को हर हाल में झुकना होगा
और प्रीपेड मीटर लगाने का आदेश निरस्त करना होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने आदेश वापस नहीं लिया तो विशाल आंदोलन किया जाएगा।