दशहरे पर्व के मौके पर हजारों राम भक्त ने रामलीला का आनंद लिया

दशहरे पर्व के मौके पर हजारों राम भक्त ने रामलीला का आनंद लिया

रिपोर्टर – पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

हल्द्वानी में प्राचीन रामलीला अपने आप में एक महत्व रखती है क्योंकि यह रामलीला दिन में शुरू होती है

आज दशहरे पर्व के मौके पर हजारों राम भक्त ने रामलीला का आनंद लिया

और बुराई पर अच्छाई की जीत के साक्षी बने आज हल्द्वानी में दशहरा पर के मौके पर हजारों राम भक्त रावण पुतला दहन देखने को पहुंचे

और पुतला दहन के समय जय श्री राम के नारों से रामलीला मैदान गूंज उठा वह इस मौके पर हजार लोगों की भीड़ दिखाई दी प्रशासन जगह-जगह मस्टर्ड दिखाई दिए