मातृशक्ति का दिखा जोड़ अपनी नियुक्ति की मांग को भोजन माता ने बुद्ध पार्क में दिया एक दिवसीय धरना

मातृशक्ति का दिखा जोड़ अपनी नियुक्ति की मांग को भोजन माता ने बुद्ध पार्क में दिया एक दिवसीय धरना

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

फील्ड हल्द्वानी

आज हल्द्वानी की मातृशक्ति भजन माता ने अपनी नियुक्ति कारण को लेकर बुद्ध पार्क के अंदर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और शासन के खिलाफ नारेबाजी की भोजन माता का आरोप है

कि आज इस प्रकार से हमसे भोजन माता के नाम पर अन्य कार्य भी कराए जाते हैं जैसे माली का काम हो चपरासी आज का काम हो और हमको वेतन मात्र कुछ ही रुपए दिया जाता है

और स्कूलों में बच्चों की कमी होने के कारण भोजन माता को भी निकाल दिया जाता है जिससे हमारा भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है हमारी सरकार से मांगे कि हमको स्थाई नियुक्ति पत्र दिया जाए

और हमारा एक समान वेतन किया जाए क्योंकि सभी संविदा कर्मी को वेतन एक समान दिया जा रहा है हम लोग पिछले कई वर्षों से भोजन माता का काम करके बच्चों को भोजन करते हैं

लेकिन हमारा वेतन अभी तक सामान्य नहीं किया गया नहीं हमको स्थाई नियुक्ति किया जाए इसी से नाराज होकर आज हमने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है

और हम मांग करते हैं कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे