10 पेटी नेपाली लाइटर के साथ दो अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में

10 पेटी नेपाली लाइटर के साथ दो अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में

रिपोर्ट -अशोक सरकार

स्थान खटीमा

खटीमा क्षेत्र के अंतर्गत थाना झनकईया पुलिस ने 10 पेटी नेपाली लाइटर और एक ऑल्टो कार सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार


दरअसल उधम सिंह नगर जनपद में अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर एवं क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में थाना झनकईया पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा अलग अलग स्थान पर दो व्यक्तियों को नेपाल से अवैध तरीक़े से लायी जा रही

नेपाली लाईटर की 10 पेटियो के साथ हिरासत में लिया गया है| जिन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु मय माल के कस्टम विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है। नेपाली लाईटर की 10 पेटियों में 10000 लाईटर( मूल्य क़रीब 01 लाख रुपये और अवैध तस्करी में प्रयुक्त कार आल्टो no- UP26F 3570 पुलिस ने बरामद की और दो व्यक्तियोअमित कुमार पुत्र श्रीराम निवासी नौजलिया नौकरा बन्दरभोज थाना माधोटांडा पीलीभीत उत्तर प्रदेश।

गगन यादव पुत्र भृगुराशन निवासी सिसैया मेलाघाट थाना झनकईया जनपद उधम सिंह नगर को हिरासत में लेकर लेकर न्यायालय में पेश किया गया इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए थाना अध्यक्ष अनिल कुमार जोशी ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर दो अलग-अलग जगह से 10 पेटी लाइटर के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया

और न्यायालय में पेश किया जाएगा और बरामद माल को कस्टम के हवाले कर दिया जाएगा दरअसल क्षेत्र में जब से थाना अध्यक्ष के रूप में अनिल कुमार जोशी की तैनाती हुई है तब से तस्करों के विरुद्ध चलाया गये अभियान में पुलिस द्वारा अपराधियो के विरुद्ध मुस्तेजी से काम किया जा रहा हैउ0नि0 मनोज सिंह देवउ0नि0 प्रदीप शर्माउ0नि0 लक्ष्मण दत्त जोशी
कानि0 ताजुद्दीन आदि पुलिस टीम में शामिल थे