खनस्यू प्रकरण में पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की माग- पहाड़ी आर्मी

खनस्यू प्रकरण में पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने की माग- पहाड़ी आर्मी

रिपोर्टर – पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने उत्तराखंड के डीजीपी को पत्र लिखा पत्र में उन्होंने बड़ा दुख प्रकट करते हुए आक्रोशित होकर मित्र पुलिस की जनता के प्रति व्यवहार पर चिंता जाहिर की है

उन्होंने साफ शब्दों में कहा देव भूमि में मित्र पुलिस जनता के साथ गुड्डो से भी खतरनाक व्यवहार कर रही है नैनीताल जिले के खनस्यू के रहने वाले जागरूक युवा मन मोहन की जागरूकता उसके जान पर बन आई उसके शरीर के घाव के निशान से अंदाजा लगाया जा सकता है

कि थाने में तैनात तीन पुलिस कर्मी उपनिरीक्षक शाहिद हुसैन,सिपाही विनोद यादव,और चालक कंबोज के द्वारा युवक को इस कदर मारा गया कि युवक को बेमुस्किल जान बचाकर भागना पड़ा ।

हरीश रावत ने पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज दर्ज करने की माग की गई है और कहा कि यदि 3 दिनो तक एफआईआर नही हुई तो संगठन पहाड़ की जनता के साथ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा पहाड़ियों को हमेशा बाहरी लोग दबाने का काम करते आए है आज पहाड़ में भी पहाड़ी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है क्योंकि जिनको सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है वही जनता के बीच भय पैदा कर रहे है ।

उन्होंने व्हाट्सएप और मेल के माध्यम से डीजीपी को अपना मांग पत्र भेजा है।