रिपोर्टर- तनवीर अंसारी
स्थान- सितारगंज
गन्ना पेराई से पूर्व चीनी मिल सितारगंज की तैयारियों को जांचने अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी उदय राज सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा गन्ना पेराई सीजन जल्द शुरू होने वाला है इसलिए सारी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
वही प्रबंध निदेशक चीनी मिल आदित्य झाजी ने बताया कि चीनी मिल मेंटेनेंस व सफाई कार्य पूर्ण हो चुका है मिल गन्ना पेराई के लिए तैयार है।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिनो के भीतर कर दिया गया था, इस वर्ष चीनी मिल द्वारा किसानों को गन्ना देते ही उनके खाते में भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मिल मै चीनी के साथ ही एथेनॉल भी बनाया जायेगा । मिल में बगास से विधुत उत्पादन किया जाएगा
मिल में विधुत उपयोग कर अवशेष विद्युत ग्रिड को दिया जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी ने गन्ना अधिकारी को क्षेत्र में गन्ना
उत्पादन की जांच करने के साथ ही गन्ना रकबा बड़ाने हेतु किसानों को प्रेरित करने के निर्देश दिए।