स्थान: चंपावत
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
शुक्रवार को बादल फटने से लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत मटियानी के नकेला तोक में गधेरे से आए भीषण पानी व मलवे की चपेट में गांव के मानसिंह, भवान सिंह और दीवान सिंह के मकान आ गए मलवे में गांव के पांच लोग दब गए जिनमें से तीन
लोगों को ग्रामीणों के द्वारा तत्काल बचा लिया गया था तथा एक महिला व छात्र मलबे में दब गए थे शुक्रवार शाम को ग्रामीणों ने
शांति देवी का सव बरामद कर लिया था लेकिन छात्र जगदीश सिंह पुत्र मदन सिंह लापता हो गया था शनिवार को एसडीएम
लोहाघाट रिंकू बिष्ट के निर्देश पर तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी के नेतृत्व में एसडीआरएफ , फायर,पुलिस, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग की टीम नकेला पहुंची और दिनभर की कड़ी मशक्कत के बाद छात्र जगदीश के शव को शाम 7:00 बजे के
लगभग घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ फायर व पुलिस ने घर के अंदर मलवे की खुदाई कर बरामद कर लिया है वहीं छात्र का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है गांव में एक साथ दो मोते होने से सन्नाटा छाया हुआ है
तहसीलदार नेगी ने बताया घटना स्थल पर ही आवश्यक कार्रवाई की जा रही है आपदा मे घायल महिला को अस्पताल भेज गया उन्होंने बताया आपदा में अभी तक तीन मोते हो चुकी है अभियान में ,एफएसएसओ चंदन राम,एसओ हेमंत कठेत ,पुष्कर सिंह बोहरा, गंगा सिंह , एसडीआरएफ , फायर , सहित ग्रामीण मौजूद रहे