
लोकेशन ऋषिकेश
संवाददाता- मनोज कश्यप

कोलकाता कांड को लेकर एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले नौ दिन से रेजीडेंट

डॉक्टरों ने ओपीडी में काम बंद कर रखा है और केवल इमरजेंसी और ट्रामा सेवाओं में ही योगदान दे रहे हैं एम्स ऋषिकेश के

चिकित्सक कोलकाता कांड में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई घटना से आहत हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। इस कड़ी में उन्होंने ट्रामा सेंटर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कई चिकित्सकों ने रक्तदान कर अपने आक्रोश को व्यक्त

किया। रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के महासचिव डॉ. कार्तिक ने बताया कि जब तक चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए ठोस

कदम नहीं उठाए जाते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज, बृहस्पतिवार को भी हड़ताल जारी रही, और डॉक्टरो की सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की मांग की गई।

चिकित्सक अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और सुरक्षा को लेकर उनकी चिंता अभी भी बनी हुई है। आने वाले दिनों में उनका यह आंदोलन और भी तेज हो सकता है।

