रिपोर्ट- अशोक सरकार
स्थान- खटीमा
खटीमा मे सरकारी व निजी अस्पतालों के डॉक्टर 24 घंटे के लिए कार्य बहिष्कार पर हैं। कोलकाता में महिला रेजिडेंट चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 24 घंटे के कार्य बहिष्कार का एलान किया है।
चिकित्सक शनिवार सुबह छह बजे से रविवार सुबह छह बजे तक कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी चिकित्सीय सेवाएं बंद रहेगी।
इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र के समस्त चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों ने स्पर्श अस्पताल में एक बैठक का आयोजन कर चर्चा की। जिसके बाद चिकित्सकों के द्वारा उक्त घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर दंडित किए जाने एवं चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से करी।
इस दौरान क्षेत्र के समस्त चिकित्सालयों के चिकित्सा कर्मियों ने पोस्टर बैनर के साथ नगर के मुख्य मार्ग पर विरोध मार्च निकालकर अपने रोष का प्रदर्शन किया
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नागरिक चिकित्सालय खटीमा के सी पन्त का कहना है कि प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य संघ के नेतृत्व में आज आईएमए के साथ मिलकर खटीमा के सभी डॉक्टर और स्टाफ के द्वारा हड़ताल का आवाहन किया गया है
जिसमें 24 घंटे के लिए ओपीडी सेवाएं बंद रहेगी और इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी और इस संबंध में उनके द्वारा उप जिला अधिकारी खटीमा को ज्ञापन दिया
कि शीघ्र से शीघ्र इस पर न्याय मिलना चाहिए जहां एक और डॉक्टर और स्टाफ खटीमा में हड़ताल में है डॉक्टर के अभाव में वहीं मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है