रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
स्थान: लोहाघाट
शुक्रवार साम को केंद्रीय परिवहन उसे सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा लोहाघाट के सुई क्षेत्र में पहुंचे जहां मंत्री अजय टम्टा ने पांच गांव सुई व 20 गांव बिसुंग के सहयोग से होने वाले प्रसिद्ध वायु रथ महोत्सव का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया
महोत्सव कमेटी अध्यक्ष श्याम चौबे की अध्यक्षता व कैलाश पांडे के संचालन में हुए कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री टम्टा ने ग्रामीणों के प्रयासो की सराहना की तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया उन्होंने कहा यह हमारे पूर्वजों की धरोहर है इन्हें संभलना हम सभी का कर्तव्य है
उन्होंने कहा आज प्रधानमंत्री मोदी भारत की संस्कृति को संभालने का कार्य कर रहे हैं वहीं उन्होंने लोहाघाट क्षेत्र की जनता को 2024 में अपना अमूल्य सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया उन्होंने कहा जनता ने पीएम मोदी के हाथ मजबूत किए हैं जनता के आशीर्वाद से ही आज में प्रधानमंत्री की सेना में शामिल है
जिस कारण उनकी जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है वह अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे इस दौरान महोत्सव कमेटी ने मंत्री टम्टा का जोरदार स्वागत किया वहीं विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का मंत्री ने निरीक्षण किया तथा महोत्सव कमेटी अध्यक्ष श्याम चौबे के द्वारा अपने बड़े भाई स्वर्गीय जनार्दन चौबे की स्मृति में लिखी गई
पुस्तक मन की आवाज का विमोचन किया तथा मणिपुर में शहीद हुए गुणानंद चौबे के आवास में जाकर परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बधाया उन्होंने कहा शहीद अमर होते हैं उनका कर्ज कोई नहीं चुका सकता है
वही भक्तों के द्वारा पूर्ण श्रद्धा के साथ गुप्त प्याले को मां भगवती मंदिर से आदित्य महादेव मंदिर तक लाया गया इस दौरान उद्यान प्रभारी आशीष रंजन खर्कवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों को निशुल्क फलदार पौधों का वितरण किया
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल मेहरा, निर्मला अधिकारी, सचिन जोशी, सतीश पांडे, आईटीबीपी कमांडेंट डीपीएस
रावत, राजू गढ़कोटी, गोविन्द बर्मा,बलवंत गिरी, बृजेश मेहरा ,सुनील चौबे ,हरगोविंद बोहरा, मोहन पाटनी ,मोहित पाठक, सतीश खर्कवाल, मदन पुजारी ,अल्मोड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश बहगुना सहित कई लोग मौजूद रहे