
लोकेशन- ऋषिकेश
संवाददाता – सागर रस्तोगी

ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती में पीडब्ल्यूडी तिराहा लगातार खूनी बनता हुआ दिखाई दे रहा है। लगातार एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं। लेकिन सड़क हादसों को रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारी नदारत दिखाई दे रहे हैं।

वर्ष 2024 में ही पीडब्लूडी तिराहे पर तीन दर्दनाक हादसे हो चुके हैं। जिनसे जिम्मेदार सबक लेने को तैयार नहीं है। आज भी एक ट्रक भद्रकाली की ओर से आते हुए अनियंत्रित हो गया। जो पीडब्लूडी तिराहे पर पहुंचकर एक खाने की ठेली और सड़क किनारे खड़े टेंपो से टकरा गया।

घटना में एक महिला सहित तीन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। जिनको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि फिलहाल घायलों के नाम पते अज्ञात हैं।

घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे ने घटना के बाद लगे जाम को खुलवा दिया है।

ट्रक नंबर के आधार पर पुलिस मलिक का पता लगा रही है।

