रिपोर्टर – मनोज कश्यप
स्थान – हरिद्वार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने शिव भक्त कावड़ियों का चरण वंदन किया। हरिद्वार में चल रही कावड़ यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से शिव भक्ति के सम्मान में पुष्प वर्षा की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “कावड़िये भगवान शिव के परम भक्त हैं और देवभूमि उत्तराखंड में उनका हम सदा स्वागत करते हैं।” उन्होंने कावड़ियों को गंगाजल भेंट करते हुए फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कावड़ यात्रा उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ओम पुल स्थित घाट पर संध्या भजन कार्यक्रम में शामिल होंगे
जिसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं हरिद्वार पुलिस के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है