रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
स्थान:लोहाघाट
4 अगस्त को लोहाघाट व्यापार संघ चुनाव के लिए नगर के व्यापारियों में सरगर्मी तेज हो गई है अध्यक्ष पद के लिए पूर्व व्यापार संघ कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी व प्रमुख व्यापारी मनीष जुकरिया के बीच सीधी टक्कर होगी तो वही महामंत्री पद के लिए विवेक ओली व प्रमोद गहतोड़ी आमने-सामने होंगे तो वही दिनेश सुतेरी (दानू)का निर्विरोध उपाध्यक्ष बनना तय है
तो वही टीका देव खर्कवाल निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने जाएंगे गुरुवार को व्यापार मंडल चुनाव प्रभारी भूपाल सिंह मेहता तथा कीर्ति बगोली ने बताया अध्यक्ष पद के लिए सतीश मुरारी व मनीष जुकरिया, महामंत्री पद के लिए विवेक ओली (विक्की) तथा प्रमोद गहतोड़ी के द्वारा नामांकन फॉर्म जमा किए गए
उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश सुतेरी (दानू) तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए टीका देव खर्कवाल ने नामांकन पत्र जमा किया है उन्होंने बताया गुरुवार 26 जुलाई को नामांकन फॉर्म की जांच की जाएगी तथा 27 व 28 जुलाई को नाम वापस लिए जाएंगे उन्होंने बताया कुल 10 नामांकन फार्म की बिक्री की गई थी
जिसमें से 6 प्रत्याशियों ने फार्म जमा किए हैं बताया 4 अगस्त को रामलीला मैदान लोहाघाट में पांच सदस्यई चुनाव कमेटी की गहन निगरानी में निष्पक्ष चुनाव संपन्न किए जाएंगे इसके लिए चुनाव समिति तैयारी में जुटी है
चुनाव प्रभारी भूपाल सिंह मेहता ने बताया नई कार्यकारिणी गठन होने के बाद कार्यकारिणी व वरिष्ठ व्यापारी 17 नामित सदस्यों का चयन करेंगे कुल मिलाकर 28 जुलाई को नाम वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी
कितने प्रत्याशी व्यापार संघ चुनाव रण में शामिल होंगे वहीं प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार शुरू कर दिया गया है प्रत्याशी दुकान दुकान जाकर व्यापारियों से मिल रहे हैं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रत्याशी अपना अपना प्रचार करने में जुट गए हैं