रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
स्थान: चंपावत
चंपावत के वन विभाग के बूम रेंज को मिली बड़ी कामयाबी टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के आठवें मील पर पिंजरे में कैद हुआ गुलदार।
आठवें मील के आस पास खौफ का पर्याय बना चुका था गुलदार। कई बाइक सवारों को कर चुका था घायल वन विभाग के लिए बन गया था चुनौती आखिर वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी 1 वर्ष से वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने में लगी हुई थी
पर गुलदार लगातार वन विभाग की टीम को चकमा देकर लोगों पर हमला कर रहा था गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद वन विभाग ने ली
राहत की सास डीएफओ चंपावत आर सी कांडपाल ने जानकारी देते हुए बताया आठवें मील पर आतंक का पर्याय बन चुके
गुलदार को आज सुबह वन विभाग के पिंजरे में कैद कर लिया गया डीएफओ ने बताया गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेजा जा रहा है