नजूल की भूमि पर बनाई जा रहे हैं दुकान हाईवे का है मामला

नजूल की भूमि पर बनाई जा रहे हैं दुकान हाईवे का है मामला

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

फील्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी में नजूल की भूमि पर लगातार दुकानें बनाई जा रही है जिसकी सूचना प्राधिकरण विभाग को लगातार स्थानीय लोगों के द्वारा

दी जा रही है उसके बावजूद भी नजूल की भूमि पर बना रही दुकानों पर प्राधिकरण कोई भी कार्रवाई करता नहीं दिखाई दे रहा है मामला है मुखानी क्षेत्र में जहां पर एक नजूल की भूमि पर लगभग 6 से 8 दुकानें बनाई जा रहे हैं सूत्र बताते हैं कि प्राधिकरण विभाग को सूचना दी गई

थी जिसके बाद प्रदीप का विभाग में आकर कार्रवाई भी की लेकिन उसके बावजूद भी नजूल की भूमि पर रात्रि के समय लगातार काम चल रहा है सूत्रों का यह भी कहना है कि बाहर से ताला लगाकर अंदर लगातार काम चल रहा है क्या प्राधिकरण विभाग ने अभी तक इसको सेल नहीं

किया क्या नजूल की भूमि पर इसी तरह का काम होता रहेगा क्या सरकारी रुपए का ऐसे नुकसान होता रहेगा अब देखना होगा कि प्राधिकरण विभाग इस पर किस तरह से कार्रवाई करता है सूत्रों का यह भी कहना है

कि इसी स्वामी का आईटीआई रोड पर कोई कंपलेक्स भी बन रहा है जिसका विवाद भी चल रहा है वहां के स्थानीय लोगों ने वहां का भी काम रुकवाया था लेकिन प्राधिकरण विभाग में उसे पर भी कोई कार्रवाई नहीं की