बापरू में देवदार के छोटे-छोटे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी वन विभाग बेखबर

बापरू में देवदार के छोटे-छोटे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी वन विभाग बेखबर

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

चंपावत जिले के लोहाघाट घाट एनएच में जीआईसी बापरू के पास की देवदार बनी में अज्ञात लोगों के द्वारा देवदार के 20 से 30 छोटे-छोटे

पेड़ों को कुल्हाड़ी से काट डाला गया और वन विभाग को इसकी कानों कान खबर तक नहीं लगी वहीं देवदार के छोटे-छोटे पेड़ों को इस तरह काटे जाने पर क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमीयो ने गहरी नाराजगी जताई है तथा वन विभाग की कार्य प्रणाली पर आक्रोश जताते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है

पर्यावरण प्रेमीयो ने कहा एक और जंगल आग से जल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर देवदार जैसे बहुमूल्य पेड़ों को इस प्रकार से काटा जा रहा है उन्होंने कहा छोटे-छोटे पेड़ों को काटकर जंगलों को नष्ट किया जा रहा है

और वन विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है उन्होंने कहा अगर इसी प्रकार से देवदार के छोटे-छोटे पेड़ों को काटा गया तो एक दिन प्रकृति के यह खूबसूरत तोहफे देवदारों का अस्तित्व ही समाप्त हो

जाएगा पर्यावरण प्रेमी ने कहा बापरू क्षेत्र में 30 से 40 देवदार के छोटे-छोटे पेड़ काटे गए हैं उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है