देहरादून -(Weather Alert) आज पहाड़ और मैदान में बदलेगा मौसम, होगी बारिश

देहरादून -(Weather Alert) आज पहाड़ और मैदान में बदलेगा मौसम, होगी बारिश

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -ब्यूरो रिपोट

स्थान -देहरादून

उत्तराखंड में आज पहाड़ के साथ में मैदानी इलाकों में भी मौसम के करवट बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के जनपदों में झक्कड़, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ हवाएं चलने, तीव्र बौछार और कहीं कहीं बिजली गिरने की संभावना है।विज्ञान केंद्र के अनुसार आज बुधवार 5 जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग,  देहरादून, टिहरी, पौड़ी,  नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है

इस दौरान सतही हवाएं चल सकती हैं। वहीं  देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के मैदानी इलाकों में कहीं कहीं 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झक्कड़ चलने और बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है। जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा और ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के सभी जिलों को येलो अलर्ट पर रखा है और मौसम खराब होने के दौरान ऐतिहात बरतने की सलाह दी है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को  देहरादून का तापमान 39.5 और न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 39.6 और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 26.3 और न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 28.2 और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा।