उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – संजय जोशी
स्थान -भिकियासैण
भिकियासैण ।सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती ने उपजिलाधिकारी भिकियासैंण को ज्ञापन देकर ग्रामीणों क्षेत्रों में हो रही पानी की दिक्कत से अवगत कराया उन्होंने बताया

कि ग्रामसभा चनुली, सरपटा, बासोट, घट्टी,भकुनिया तथा बगडवार, के नलों में पानी नहीं आने से ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।दीपक ने यह भी बताया कि बताया कि भकुनिया बगडवार में बीते 14 मई को पानी आया और उसके उपरांत 16 दिन बाद 30 मई को पानी आया,

ग्रामीण ऐसी स्थिति में रिची या सिरमोली से कई किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर पानी ला रहे हैं, जिन्होंने पशुपालन का कार्य किया है उन्हें पशुओं को लेकर बिनसर पानी पिलाने ले जाना पड़ रहा है,इसी प्रकार चनुली, सरपटा, बसोट, घट्टी ग्रामसभा में भी बीते पांच दिनों से पानी नहीं आ रहा है,

ग्रामीणों ने बताया कि जिम्मेदार जलनिगम तथा जलनिगम के अधिकारी फोन तक नहीं उठाते,ऐसे में हम पानी की समस्या से किसे अवगत कराएं यह भी यक्ष प्रश्न बन गया है।दीपक ने उपजिलाधिकारी से गंभीर समस्या पर अपना ध्यानाकर्षण करते हुए उचित कार्यवाही करते हुए

उक्त ग्रामसभाओ में पानी की व्यवस्था सुचारू करवाने को कहा है और यदि संबंधित विभाग ग्रामीणों की शिकायतों को नजरंदाज करेंगे तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर इन विभागों की तालाबंदी करने को बाध्य होंगे ।

