नगर पंचायत प्रशासन ने भवन खाली करने का दिया नोटिस

नगर पंचायत प्रशासन ने भवन खाली करने का दिया नोटिस

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- ऐजाज हुसैन

स्थान -लालकुआँ

लालकुआँ नगर के वार्ड नम्बर तीन स्थित सरकारी शौचालय के समीप बने चौकीदार कक्ष में सालों से निवास कर रहे एक गरीब परिवार को नगर पंचायत ने कब्जा छोड़ने का नोटिस दिया है,

इस नोटिस में 15 दिन में कब्जा नहीं छोड़ने पर प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है जिससे उक्त परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि सतीश कुमार अग्रवाल नामक एक व्यक्ति ने उक्त भवन के सम्बन्ध में नगर पंचायत से सूचना मांगी थी

जिसके बाद से यह पूरा मामला चर्चा में आया।वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें सतीश चंद्र अग्रवाल नामक व्यक्ति का शिकायती पत्र मिला जिस पर उनके द्वारा जांच कराई गई जांच में भवनकर सबंधित सभी कागज गलत पाए गए। जिसके बाद उन्होंने उक्त भवन पर पूर्व में लगाए गए

भवन कर को तत्काल प्रभाव से खारिज कर दिया है, साथ ही उक्त भवन में निवास कर रहे परिवार को 15 दिन के भीतर भवन खाली करने के आदेश दिए हैं।उन्होंने कहा कि उक्त भूमि नगर पंचायत प्रशासन की है जिस पर शौचालय का निर्माण कराया गया था जिसमें एक चोकीदार कक्ष भी है।

उक्त चोकीदार कक्ष में विश्वनाथ का परिवार निवास करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी यदि नगर पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जे तथा निर्माण की शिकायत आयेगी तो उस पर तुरंत कार्यवाई की जाएगी।