उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – लक्ष्मण बिष्ट
स्थान – लोहाघाट
लोहाघाट के चांदमारी क्षेत्र की जनता गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहीं है। वही पंडित बेनीराम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट के प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे एवं स्टाफ की पहल पर पेयजल संकट के समाधान का प्रयास किया गया है।

राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट के अपने जल संयोजन एवं टैंक से प्रधानाचार्य द्वारा अपने निजी संसाधनों का प्रयोग कर एक पाइप लाइन बिछाकर एक संयोजन चाहरदिवारी के बाहर स्थानीय लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया है

जिसमें जनता को पेयजल समस्या का समाधान होने तक लगातार पानी दिया जा रहा है प्रधानाचार्य चौबे की इस पहल से स्थानीय लोगों को बहुत राहत मिली हुई है जिससे स्थानीय लोगों एवं महिलाओं द्वारा विद्यालय प्रशासन के इस अनूठे प्रयास की सराहना कर विद्यालय का आभार प्रकट किया है

प्रधानाचार्य श्याम दत्त चौबे ने बताया कि लगातार विद्यालय समय के बाद भी स्थानीय लोग पानी के लिए विद्यालय परिसर में पहुंच जा रहे थे और दिन रात तक भी वहां लोगों का पानी के लिए जमावाड़ा बड़ा लगा रहता था लोगों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए हमने निर्णय किया

कि अपने जल संसाधन से लोगों को राहत पहुंचाई जाए समय पर लोग विभाग एवं सरकार को आरोप लगाकर कोसते रहते हैं इसलिए हमने भी लोगों की गंभीर समस्या के समाधान की तरफ यह कदम बढ़ाया है

