रामनगर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का दावा कहा इस बार उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव में लहराएगा भाजपा का परचम

रामनगर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का दावा कहा इस बार उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव में लहराएगा भाजपा का परचम

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -सलीम अहमद साहिल

स्थान –

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के रामनगर पहुंचने पर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवम एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में पिछले निकाय चुनाव में भाजपा कुछ ही जगहो पर जीत दर्ज कर पाई थी

उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर जहां एक ओर भाजपा पूरी तरह तैयार है तो वही उन्होंने दावा किया कि इस बार उत्तराखंड में सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे उन्होंने कहा कि आरक्षण तय होने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी तो वहीं उन्होंने यह भी कहा

कि नगर पालिका स्थित वार्डों में भी पार्टी सिंबल पर कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष ने कहां की नैनीताल जिले में कुछ जगह कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई है कि निकाय चुनाव में मतदाता सूची में कुछ लोगों द्वारा ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के साथ ही भारी राज्यों में भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया गया है

उन्होंने कहा कि इसके लिए निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई है कि एक व्यक्ति का एक ही स्थान पर मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जाए यदि एक व्यक्ति का कई स्थान पर मतदाता सूची में नाम दर्ज है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, तो वहीं उन्होंने रामनगर नगर पालिका के सीमांकन मामले में कहा कि यह मामला अभी शासन में चल रहा है तथा इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा भी रामनगर नगर पालिका के सीमांकन को लेकर एक प्रस्ताव भेजा गया है

, उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि रामनगर नगर पालिका का सीमांकन होने के बाद जो नए क्षेत्र शामिल होंगे उन क्षेत्रों का भी चहुमुखी विकास होगा।साथ ही उन्होंने निकाय चुनाव पीछे जानी की अटकलों पर कहा कि यह निर्णय चुनाव आयोग का है ,जैसा निर्णय होगा वैसे कार्य किया जाएगा।