उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हें
रिपोट -लक्ष्मण बिष्ट
स्थान -लोहाघाट
लोहाघाट विकासखण्ड के खतेड़ा में 4 दिवसीय सतचूली महोत्सव का महिलाओं की भव्य कलस यात्रा के साथ आगाज हो गया है। महोत्सव समिति के संरक्षक डॉक्टर सुधाकर जोशी ने बताया शनिवार को प्रातः देवस्थली खतेड़ा में मंदिर के पुजारी दयानंद चिलकोटी द्वारा पूजन अर्चन के बाद कलस यात्रा शुरू हुई
क्षेत्र की महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में ढोल नगाड़े एवं ध्वज पताका के साथ 3 किमी की खड़ी चढ़ाई को पार करते हुए सतचुली मंदिर तक कलस यात्रा निकाली।मंदिर में कलस यात्रा के पहुंचने पर मंदिर माँ के जयकारों से गूंज उठा।
मंदिर में महोत्सव समिति अध्यक्ष महेंद्र बोहरा एवं भगवती के धामी दलीप सिंह द्वारा महोत्सव का दीप प्रज्वलन के साथ शुभारम्भ किया गया।महिलाओं द्वारा मंदिर में भजन कीर्तन एवं झोड़ा गायन किया गया।मंदिर के मुख्य पुजारी दयानन्द चिलकोटी एवं चंद्रकांत चिलकोटी द्वारा गणेश पूजन के बाद अखंड रामायण पाठ प्रारंभ हुआ
जो रात्रिपर्यन्त तक चलता रहा, जोशी ने बताया कल द्वितीय दिवस 21अप्रैल 2024 को अखंड रामायण पाठ का पारायण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के आयोजन में, नाथ सिंह,खड्ग सिंह ,नारायण सिंह,गंगा सिंह,हरीश सिंह,हयात सिंह,राजेन्द्र सिंह सहित खतेड़ा के समस्त युवा जुटे हुए हैं।