लोकसभा चुनाव को देखते हुए 16 अप्रैल शाम 5:00 बजे से भारत नेपाल बॉर्डर होगा 72 घंटे के लिए सील

लोकसभा चुनाव को देखते हुए 16 अप्रैल शाम 5:00 बजे से भारत नेपाल बॉर्डर होगा 72 घंटे के लिए सील

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट-लक्ष्मण बिष्ट

स्थान-चम्पावत

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु राज्य में मतदान प्रथम चरण में 19 अप्रैल 2024 को संपन्न होंगे। जनपद चंपावत अंतर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु 19 अप्रैल 2024 को मतदान होना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पिछले 72 घंटों का एसओपी में निर्देश निर्गत किए गए हैं।

यह जानकारी देते हुए चम्पावत के जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद चंपावत की नेपाल राष्ट्र से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय भारत- नेपाल सीमा को 16 अप्रैल 2024 की सांय 5:00 बजे से दिनांक 19 अप्रैल 2024 तक मतदान समाप्ति तक सील किया जा रहा है।

साथ ही डीएम पांडे ने बताया की उक्त अवधि में मेडिकल इमरजेंसी हेतु कमांडेंट 57 वाहिनी एसएसबी सितारगंज अथवा उनके द्वारा नामित सहायक सेनानी स्तर के प्रतिनिधि एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए आवागमन हेतु उप जिलाधिकारी पूर्णागिरी टनकपुर व पुलिस क्षेत्रधिकारी टनकपुर पास जारी/निर्गत करने हेतु अधिकृत किया गया है। तथा 17 अप्रैल साम 5:00 बजे से जिले की समस्त शराब की दुकाने 48 घंटे के लिए बंद हो जाएगी

वहीं एसपी चंपावत अजय गणपति ने बताया भारत नेपाल सीमा के बनबसा और टनकपुर बॉर्डर पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था करी गई है तथा नेपाल से भारत की ओर होने वाली अवैध आवाजाही के रास्तों पर एसएसबी के द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी एसपी ने कहा पुलिस का उद्देश्य लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण उसे सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना है एसपी ने बताया बॉर्डर को लेकर नेपाल व एसएसबी के अधिकारियों से बात हो चुकी है