उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
स्थान: चम्पावत
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात प्रत्येक कार्मिक को मतदान का अवसर प्रदान करने हेतु विशेष व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। इस हेतु डाक मत पत्र तथा ईडीसी की सुविधा प्रदान की गई है।
जनपद में तैनात ऐसे कार्मिक जो इस लोकसभा क्षेत्र से बाहर के मतदाता हैं,उनसे प्रारूप 12 में आवेदन भरा गया था जिन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके तहत जिले के दोनों विधानसभा अंतर्गत कुल 651 पोस्टल बैलेट जिले में प्राप्त हो गए हैं
, ऐसे मतदाताओं को मतदान कराए जाने हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारी लोहाघाट तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी चंपावत के कार्यालयों/तहसील कार्यालयों में फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डे ने अवगत कराया की दिनांक 15 एवं 16 अप्रैल को संबंधित मतदान कार्मिक जिन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में बनाये गए विशेष फेसिलिटेशन सेण्टर में जाकर अपना पोस्टल बैलेट प्राप्त कर अपना मतदान कर रहे है।
इसके अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि जिले में तैनात ऐसे कार्मिक जो 03 अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदाता हैं और उनके द्वारा प्रारूप 12 क भरा गया उन्हें ईडीसी जारी किए गए हैं। जिले में अभी तक 1434 ईडीसी प्राप्त हुए हैं ऐसे कार्मिकों को ईडीसी उनके कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से 16 अप्रैल तक वितरण कराया जा रहा है
जो दिनाँक 19 अप्रैल मतदान दिवस पर अपनी तैनाती बूथ पर मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि इन कार्मिकों को 16 अप्रैल तक यदि किसी कारणवश ईडीसी प्राप्त7 नहीं हो पाते हैं तो वह 17 व 18 अप्रैल को गोरलचौड़ मैदान (पार्टी प्रस्थान स्थल) में बनाए गए7 विशेष सुविधा सेंटरों से ईडीसी प्राप्त कर 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त कार्यालयध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ कार्मिकों को ईडीसी 16 अप्रैल को उपलब्ध कराते हुए प्राप्ति जिला निर्वाचन कार्यालय में सूचित करना सुनिश्चित करें।