लोकसभा चुनाव से पहले इन दिनों कांग्रेस में मची भगदड़

लोकसभा चुनाव से पहले इन दिनों कांग्रेस में मची भगदड़

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -ब्यूरो रिपोट

स्थान -देहरादून

लोकसभा चुनाव से पहले इन दिनों कांग्रेस में भगदड़ मची है। कांग्रेस के नेता कांग्रेस को बॉय- बॉय कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओ का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है।

कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ईडी और सीबीआई के नाम पर नेताओं को डरा रही है। कांग्रेस के सिटिंग विधायक राजेंद्र भंडारी सहित कई पूर्व विधायक और अन्य नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि मुकदमों और जेल जाने के डर से ही कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़ रहे है। इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है की बीजेपी ने एक ऐसी वाशिंग मशीन बनाई है

जिसमे डालने के बाद जिनको बीजेपी दागी नेता कहती है वही बाद में क्लीन होकर निकलते हैं। यानी बीजेपी में शामिल होते ही वही नेता पाक-साफ हो जाते हैं। ये बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा है जो सबके सामने जाहिर हुआ है।