एसटीएफ एवं पुलभट्टा पुलिस ने दो तस्करों से एक करोड़ का डोडा और अफीम की बरामद

एसटीएफ एवं पुलभट्टा पुलिस ने दो तस्करों से एक करोड़ का डोडा और अफीम की बरामद

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट राजू सहगल।

स्थान -किच्छा

उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स एवं पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पुलिस ने कबाड़ के समान में छुपा कर झारखंड से लाई जा रही भारी मात्रा में नशा सामग्री बरामद कर ली। पुलिस ने कैंटर वाहन से करीब 3 कुंतल डोडा चूर्ण तथा 5 किलो 322 ग्राम अफीम बरामद कर कब्जे में ले ली। पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

पकड़ा गया एक आरोपी उत्तराखंड के गदरपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र निवासी बलाका सिंह तथा दूसरा आरोपी उत्तर प्रदेश के थाना स्वार निवासी लवजीत सिंह है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार एसटीएफ कुमाऊं यूनिट एवं पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान कैंटर ट्रक संख्या यूपी 22 ए टी 4822 को रोक लिया। टीम ने चेकिंग के दौरान कबाड़ के बीच छुपा कर रखे गए डोडा के 20 कट्टे से करीब तीन कुंतल डोडा एवं 5 किलो 322 ग्राम अफीम बरामद कर ली।

बरामद नशा सामग्री की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 करोड रुपए से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।