उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
स्थान रुद्रप्रयाग.
जनपद रुद्रप्रयाग मे आज चैत्र मास की सक्रांति से आठ दिनों तक मनाये जाने वाले बाल पर्व फूलदेई महोत्सव की रौनक शुरू हो गईं हैं.बच्चे बुरांश,फयोंली,आदि ताजे फूलों को सुबह सुबह घरों की देहरीयों मे लोक गीतों की धुनो पर सजाते है.
हम आपको अलग अलग जगहों की तस्वीरें दिखा रहे है आपको बता दें कि उत्तराखंड का प्रसिद्ध बाल लोक पर्व फुलारी जिसे फूलदेई कहा जाता है,
चैत्र मास की संक्रांति को छोटे छोटे बच्चे सूर्योदय से पहले जंगलों से ताजे-ताजे रंग बिरंगे फूलों को रिंगाल की टोकरी मे लाकर घोंघा देवता की डोली के साथ लोक गीत गाते हुए गाँव के सभी घरों की देहरीयों मे सजाते है.बदले मे लोगों इन्हे गुड़,चावल, पैसा,आदि दक्षिणा के रूप मे भेंट करते है.
पौराणिक मान्यताओं व परम्परा के अनुसार चैत्र मास की संक्रांति से हिंदू पंचांग गणना से नव वर्ष के साथ साथ बसंत ऋतु के आगमन का संदेश भी दिया जाता है.जनपद रुद्रप्रयाग की केदार घाटी के गाँवों मे फूलदेई त्यौहार विशेष आकृषण का केंद्र रहता,
यहाँ फुलारी महोत्सव पूरे आठ दिनों तक भव्य रूप मे मनाया जाता है,चैत्र मास के आठवें दिन नौनिहाल घोघा देवता को विसर्जित के बाद सामूहिक भोज बनाते है, इसी के साथ फुलारी महोत्सव का समापन भी किया जाता है.