भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्च।

भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने किया फ्लैग मार्च।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -राजू सहगल

स्थान -किच्छा

उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलभट्टा थाने के तमाम अधिकारी भी फ्लैग मार्च में शामिल रहे।

फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में मतदान की दृष्टि से संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।

सीमा सुरक्षा बल के क्षेत्राधिकारी अनिल सिंह एवं पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में सुरक्षा बल के दर्जनों जवानों ने थाना अंतर्गत सिरौली कला, वार्ड नंबर 18, वार्ड नंबर 20 , वार्ड नंबर 21 क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।

अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए उत्तराखंड में दो बटालियन जवानों की तैनाती की गई है और स्थानीय पुलिस के सहयोग से फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन और नाका ड्यूटी की जा रही है। मार्च के दौरान अधिकारियों ने आम जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा पुलिस प्रशासन के अभियान में सहयोग करने की अपील की।