उत्तराखंड के किच्छा में खुला अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का पहला बैंक

उत्तराखंड के किच्छा में खुला अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का पहला बैंक

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -राजू सहगल

स्थान -किच्छा

उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की पहली शाखा का उद्घाटन हो गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बरेली सांसद संतोष गंगवार, उधम सिंह नगर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणु गंगवार , किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने संयुक्त रूप से बैंक की शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस मौके पर कार्यक्रम में तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैंक की स्थानीय शाखा के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक विगत 25 वर्षों से यूपी के बरेली में ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे रहा है तथा भारत सरकार ने अर्बन बैंक को मल्टी स्टेट का दर्जा दे दिया है।

उन्होंने बताया कि दर्जा मिलने के बाद अब यूपी से बाहर उत्तराखंड के किच्छा में बैंक की पहली शाखा का आज उद्घाटन हो गया है। सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि अन्य बैंकों की तुलना में अर्बन बैंक वर्ष के 365 दिन ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करेगा तथा सुबह 9:00 बजे से 5:30 बजे तक आम जनता को बैंक की सुविधा मिलेगी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक मंदी के दौर में सहकारी बैंकों ने सकारात्मक कार्य किया तथा अमित शाह के सहकारिता मंत्री बनने के बाद सहकारिता के क्षेत्र में देश भर में सराहनीय कार्य हुआ है। इस दौरान शाखा प्रबंधक अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में बैंक कर्मचारियों ने अतिथियों का जोरदार स्वागत कर कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार जताया।