उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट – राजू सहगल
स्थान – किच्छा
केंद्रीय भाजपा नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर- नैनीताल लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद अजय भट्ट को भाजपा ने दोबारा प्रत्याशी बनाया है।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना से भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई । किच्छा में भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरण कर जोरदार आतिशबाजी करते हुए पार्टी हाई कमान का आभार जताया।
उधम सिंह नगर भाजपा कमेटी के जिला उपाध्यक्ष विवेक सक्सेना के नेतृत्व में दर्जनों भाजपाई किच्छा के दीनदयाल चौक पर एकत्रित हुए। किच्छा में भाजपाइयों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अजय भट्ट को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया।
जिला उपाध्यक्ष विवेक सक्सेना ने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने साढे तीन लाख वोटो से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस चुनाव में उनकी जीत का आंकड़ा 5 लाख से ऊपर हो जाएगा। इस दौरान भाजपाइयों ने अबकी बार- 400 पार का नारा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , पार्टी हाई कमान एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।