उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट – संजय जोशी
स्थान -हल्दवानी
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वनभूलपुरा हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियो , निगम कर्मचारियों और पत्रकारो का जाना हाल , बेहतर उपचार के दिए निर्देश हल्दवानी । केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने रविवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुए उपद्रव और दंगे में घायल पत्रकारों व निगम कर्मचारीयों और पुलिस कर्मियो एवं अन्य घायलो का हाल-चाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
साथी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व शांति व्यवस्था बनाने में लगे अधिकारियों से भी वार्ता की।केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने रविवार को सर्वप्रथम बृजलाल अस्पताल पहुंचकर घायल पत्रकार बंधु का हाल-चाल जाना।
इसके बाद श्री भट्ट कृष्णा हॉस्पिटल पहुंचे जहां बनभूलपुरा दंगे में घायल लोगों से मिले और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की । जिसके बाद श्री भट्ट कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने पथराव और आगजनी में घायल हुए पुलिस कर्मचारी व महिला पुलिस कर्मचारियों से मुलाकात की ।
साथ ही एसएस पी प्रहलाद नारायण मीणा से वार्ताकार पूरे घटना की विस्तृत जानकारी ली। श्री भट्ट ने सभी घायलों का हाल-चाल जानते हुए उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। तत्पश्चात देर रात्रि में अजय भट्ट प्रेस छाया कार श्री राजेंद्र बिष्ट बबली के आवास में पहुंचकर उनका हाल-चाल भी जाना। श्री भट्ट ने सभी अस्पतालो और जिला प्रशासन से वार्ता करते हुए उन्हें बेहतर उपचार दिए जाने के निर्देश दिए साथ ही पुलिस कर्मचारियों का हौसला अफजाई भी किया।
श्री भट्ट ने सौहार्दपूर्ण एवं शांति व्यवस्था की अपील की । और कहा की कानून सख्ती से अपना काम कर रहा है दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा। इस दौरान उनके साथ जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिला महामंत्री नवीन भट्ट, गोपाल रावत, प्रताप रैकवाल, सचिन साह, मुकेश बेलवाल, कमलेश जोशी आदि लोग उपस्थित थे ।