उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोटर -अशोक सरकार
स्थान-खटीमा
उत्तराखंड के सीमांत खटीमा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, उधम सिंह नगर एसटीएफ एवं खटीमा की चकरपुर चौकी पुलिस टीम ने 1 किलो 6 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त सगीर अहमद एवं बाबू साह ने पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक बरेली से लाकर नेपाल की एक पार्टी को बेचने जा रहे थे। जनपद की एसटीएफ टीम को जैसे ही ड्रग तस्करों के क्षेत्र में होने का इनपुट मिला
तो तुरन्त खटीमा की चकरपुर चौकी पुलिस को साथ लेकर स्ट्राइक करते हुए दोनों तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली के उप निरीक्षक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जनपद एसटीएफ एवं चकरपुर चौकी पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो तस्करों को 1 किलो 6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है
जिसका अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मूल्य एक करोड़ रुपये से ज्यादा आंका जा रहा है। गिरफ्तार किए गए बरेली निवासी आरोपी सगीर अहमद एवं बाबू साह के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।