उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोटर-वाचस्पति रयाल
स्थान-नरेंद्रनगर
ब्लास्टिंग से हो रहे नुकसान के चलते दोगी क्षेत्र में आंदोलन की बयार फैलती चली जा रही है, विकासखंड नरेंद्रनगर की पट्टी दोगी के अटाली, सिंगटाली, व्यासी व कुंड्या गांव के ग्रामीणों ने रेलवे टनल निर्माण से उपजी पेयजल आदि समस्याओं को लेकर 23 जनवरी से व्यासी में रेलवे विकास निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,ग्रामीणों के मुताबिक रेलवे टनल निर्माण में हैवी ब्लास्टिंग के कारण उक्त गांवों के पानी के स्रोत विगत 2 वर्षों से पतले पड़ते जा रहे थे, मगर हैवी ब्लास्टिंग के कारण अचानक पानी के स्रोत से पानी ही गायब हो गया है, पेयजल उपलब्ध कराने सहित अन्य मुद्दों को लेकर क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता व यूकेडी के केंद्रीय सचिव सरदार सिंह पुंडीर के नेतृत्व में ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है,
कोई भी जिम्मेदार अधिकारी अभी तक ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने मौके पर नहीं पहुंचा, इससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ता जा रहा है आंदोलनकारी ग्रामीणों ने टनल निर्माण का कार्य रुकवा दिया है, और मांग की है कि जब तक उनकी समस्याओं का हल नहीं निकाला जाता है, वे टनल निर्माण का कार्य नहीं होने देंगे, ग्रामीणों का साफ शब्दों में कहना है कि वे रेलवे परियोजना का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन परियोजना से जो भारी नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई पूरे मुआवजे के तौर पर की जाए,
ग्रामीणों की मांग है कि जब तक पेयजल की स्थाई व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक उन्हें गंगा से पेयजल की व्यवस्था की जाए,मकानों का सत प्रतिशत उचित मुआवजा दिया जाए, अटाली गांव को व्यासी में विस्थापित किया जाए व टनल निर्माण में ब्लास्टिंग रोकी जाए, आदि मांगे शामिल हैं, मांगों के ना माने जाने पर ग्रामीणों ने ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे को व्यासी में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।