उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट- रितिक अग्रवाल
स्थान -डोईवाला
किसानों को किसान सम्मान निधि मिलने में हो रही परेशानियों को लेकर कृषि विभाग द्वारा रानीपोखरी ग्राम पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों ने केवाईसी के साथ किसानों को पेंशन में आ रही सभी समस्याओं का समाधान किया गया।

इस दौरान रानीपोखरी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सुधीर रतूडी ने बताया कि रानीपोखरी में ऐसे सैकडों किसान पिछले कुछ दिनों से किसान सम्मान निधि पेंशन न मिलने की वजह से परेशान थे।

ओर किसानों की इस समस्या का समाधान गांव में ही किया जा सके, इसके लिए कृषि विभाग द्वारा विशेष कैम्प लगाया गया है। जिसमें किसानों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

ओर शिविर का लाभ उठाया।वहीं कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी सोहन पोखरियाल ने बताया कि जिन किसानों ने समय पर केवाईसी नही करायी है, वह किसान किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हो रहे हैं। जिनका विभाग द्वारा लगातार समाधान किया जा रहा है।

वहीं उन्होंने सभी किसानों से डोईवाला कृषि कार्यालय में समय पर केवाईसी कराये जाने की भी अपील की है। ताकि सरकार की इस योजना का सभी किसान लाभ ले सकें।

