उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट- मनीष
स्थान – पिथौरागढ़
उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक दिवसीय बाल अधिकारों एवं बाल सुरक्षा के संबंध में संवेदीकरण व जन जागरूकता कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ खन्ना ने कहा कि सरकार अन्य प्राधिकारी व स्वयं सेवी संस्था द्वारा संचालित बाल संरक्षण गृह, बाल सुधार गृहों एवं बच्चों से संबंधित अन्य स्थानों जहां बच्चों को इलाज,
सुधार एवं संरक्षण हेतु रखा गया है, उनका नियमित निरीक्षण करना किया जाए! वह सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। आयोग भी स्वयं नियमित निरीक्षण करता है।
उन्होंने कहा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नियमित विद्यालयों में स्वास्थ्य टीमों द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए तथा नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाया जाए व विद्यालयों में जाकर नशे के दुष्परिणाम परिणाम के प्रति जागरूक किया जाए वह समय-समय पर बच्चों व उनके अभिभावकों की काउंसलिंग भी की जाए।
उन्होंने कहा कि कोई भी जानकारी के लिए आयोग अथवा उनके सदस्यों से कभी भी संपर्क किया जा सकता है। कार्यशाला में संबंधित अधिकारियों ,जेजेबी ,सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं संबंधित जानकारियां दी गई ।