उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – संजय कुंवर
स्थान – जोशीमठ
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन NRLM के तहत खण्ड विकास कार्यालय परिसर जोशीमठ में विगत 5 दिसंबर 2022 से बीडीओ मोहन जोशी और तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी चमोली की अभिनव पहल पर अब प्रत्येक रविवार को रविवार बाजार/संडे मार्केट की शुरुआत की गई है.जो कि धीरे धीरे ही सही सीमांत के स्थानीय काश्तकारों को अपने उत्पादों के लिए एक बेहतर लोकल बाजार प्रदान कर रहा है छेत्र के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़े सैकड़ों जागरूक और स्वावलंबी महिलाओं के लिए यह संडे मार्केट खुला बाजार उपलब्ध करा रहा जहां कोई भी स्थानीय काश्तकार अपने प्रोडक्ट को बिना बिचौलिए के सीधा लोकल मार्केट के ग्राहकों तक पहुच बनाते हुए आसानी से मार्केटिंग कर बेच सकता है,अब संडे मार्केट और इसने मिलने वाले स्थानीय उत्पादों और जैविक शाक सब्जीयों का इंतजार जोशीमठ में ग्राहकों को हमेशा रहता है, जो की इस संडे मार्केट में अपनी दुकान लगाने वाले सभी जागरूक महिलाओं और स्थानीय काश्तकारों के आजीविका संवर्धन के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है, विशेष कर सीमांत की महिलाएं केंद्र सरकार की स्कीम NRLM और स्टेट बैंक फाउंडेशन,जैसे फाउंडेशन की मदद से अपना अपना स्वरोजगार शुरू कर अपनी आजीविका संवर्धन के साथ साथ अब आत्म निर्भर बनने लगी है,

बता दें कि स्थानीय उत्पादों के विपणन के लिए जोशीमठ में संडे बाजार शुरू हुए करीब एक वर्ष से अधिक का समय हो गया है। तब से लगातार रविवार को जोशीमठ ब्लॉक कार्यालय के परिसर में छेत्र के सीएचजी से जुड़े महिला समूहों और स्थानीय काश्तकारों द्वारा अपने अपने उत्पादों को लाकर संडे मार्केट में बेचा जा रहा है और लोग यहां लोकल उत्पादो की जमकर खरीदारी भी कर रहे है। वहीं संडे मार्केट में छेत्र के सब्जी मण्डी बड़ागांव,मेरग,परसारी,सलूड कल्प घाटी के किसानों की जैविक सब्जियों में टमाटर, हरी सब्जियों,बीन्स,शिमला मिर्च, गोभी,गाजर, लोकल आलू, और स्थानीय समूहों द्वारा बनाया गया मशरूम की खास डिमांड हो रही है, वहीं एसबीआई फाउंडेशन के तहत NRLM समूहों और नीति घाटी पहाड़ी जैविक उत्पादों के जायकों की भी खूब मांग देखी जा रही है, स्वय सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे जूस,अचार,चटनी, जाम, स्थानीय पकवानो में आरसा,रोन्ट सहित जिंबू फरण, मासी टगर, बाल छड़ी,सहित लोकल हेंडी क्राफ्ट,ऊनी उत्पाद, रिंगाल से बने सभी उत्पादों कृषि उपयोगी सामानों की जमकर बिक्री से काश्तकारों के चेहरे भी खिलने लगे है।

वहीं इस कॉन्सेप्ट को पटल पर लाने वाले ज़िम्मेदार अधिकारी बीडीओ जोशीमठ मोहन जोशी बताते है की 5दिसंबर 2022 को इस कॉन्सेप्ट को धरातल पर उतारा गया था, सबसे आज तक धीरे धीरे ही सही लेकिन संडे मार्केट अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रहा है,जोशीमठ में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जोशीमठ खंड विकास कार्यालय में महिला समूह को स्थानीय उत्पाद ऑर्गेनिक खेती की फसलें और हाथों से बनाए ऊनी वस्त्र के लिए बाजार उपलब्ध कराने की एक शुरुआत की गई है. यह बाजार जोशीमठ के खंड विकास कार्यालय के समीप ही रोजाना हर रविवार को लगाया जा रहा है
खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी ने बताया कि सन्डे मार्केट में लोकल प्रोडक्ट के साथ मशरूम विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे। लोगो ने स्थानीय उत्पादों की जहां जमकर खरीदारी की, वहीं शुद्ध जैविक व ताजे उत्पादों के लिए संडे बाजार की ओर लोगो का रुझान बड़ने लगा है, बीडीओ जोशीमठ मोहन जोशी बताते है कि इस बाजार को खोलने का मुख्य उद्देश्य महिला समूहों को अपने उत्पाद बेचने के लिए बाजार उपलब्ध कराना है. पहाड़ों में स्वरोजगार अपनाने वाली महिलाएं व काश्तकारों को बाजार उपलब्ध नहीं हो पाता. ऐसे में वह अपना सामान लोगों को उलब्ध नहीं करा पाते हैं.

वहीं, जोशीमठ में बाजार की शुरुआत स्थानीय महिलाएं और काश्तकारों के लिए बड़ी मदद साबित होगा जोशीमठ में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जोशीमठ खंड विकास कार्यालय में संडे मार्केट के तहत महिला समूह का स्थानीय उत्पाद बाजार लगाया गया, इससे महिलाओं की आजीविका में भी काफ़ी सुधार आ रहा है. महिला समूहों को उनके उत्पाद के हाथों- हाथ पैसा मिल रहा है, जिससे समूह की महिलाएं काफी खुश है. दरअसल इस कॉन्सेप्ट कारमुख्य उद्देश्य यह है कि महिला समूहों को अपने उत्पाद बेचने और मार्केटिंग का एक लोकल बाजार उपलब्ध हो सके. क्योंकि अब तक महिलाएं अपनी सब्जी, दाल, फसल हर चीज को बेचने के लिए परेशान रहती थीं. वहीं अब मार्केट की शुरुआत जोशीमठ से हो चुकी है. जोशीमठ में भोटिया जनजाति की महिला नीति घाटी की महिलाएं अपने-अपने समूहों के साथ जोशीमठ के ब्लॉक सभागार में फसलों के साथ-साथ हाथों से बनाए हुए ऊनी वस्त्र लेकर इस संडे मार्केट में पहुंची हैं और बहुत उत्साहित हैं.
इन चीजों की हो रही बिक्री
जोशीमठ के विकास खंड कार्यालय के बाहर यह संडे मार्केट लगाया जा रहा है, अब ये बाजार आम लोगों के लिए भी खुल गया है. बता दें कि इसमें सबसे ज्यादा सब्जी, स्थानीय उत्पाद में दाल सहित शुद्ध ऊन की बनी हुई स्वेटर, टोपी सहित अन्य वस्त्र बिक्री के लिए लाए गए हैं. वहीं इनके अलावा जड़ी-बूटी और कृषि उत्पाद भी प्रशासन द्वारा लगाए गए हैं ताकि लोगों का कृषि की तरफ विशेष ध्यान बना रहे. साथ ही यहां पर एनआरएलएम स्टॉल में लोगो को बेहतर ब्रांडिंग ओर पेकिंग के साथ सभी उत्पादों के साथ स्पेशल बदरी घी भी खरीदने को मिल रहा है,,,,
लोगों में भारी उत्साह

इसी के तहत रविवार को जोशीमठ में इस बाजार की शुरुआत की गई, जो कि आने वाले समय में बहुत फलदाई साबित होने वाला है. संडे मार्केट को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. सुबह से ही खरीदारी के लिए भारी भीड़ है और लोगों को अच्छा मुनाफा हो रहा है. यह पहला प्रयास किया गया है. अनेकों समूह द्वारा यहां पर सामग्री बेची जा रही है जो कि आने वाले समय में बहुत फायदेमंद साबित होगी और जोशीमठ के अंदर विभिन्न समूह की महिलाएं अच्छा काम कर रही है और अच्छा व्यवसाय कर इच्छा मुनाफा कमा रही है. ऐसे में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन भारत सरकार की ओर से ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित इस एक गरीबी उन्मूलन परियोजना के तहत यह NRLM योजना ग्रामीण विकास के लिए और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए खासकर सीमांत जोशीमठ ब्लॉक के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी सैकड़ों स्वावलंबी महिलाओं के लिए विगत एक वर्षो से धीरे धीरे ही सही आजीविका संवर्धन के छेत्र में संजीवनी साबित हो रही है, एक साल की मेहनत के बाद ही सही आज जोशीमठ के खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी एवम ब्लॉक एनआरएलएम टीम के अथक प्रयासों से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्रोग्राम सीमांत में खासकर महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है

