उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट मनीष
स्थान -पिथौरागढ़
वैसे तो पहाड़ो मै हर एक युवा का सपना होता है आर्मी मै भर्ती होना, अगर् कोई गांव मै आर्मी मै किसी बड़े पद पर भर्ती जो हो जाए तो वो गांव के युवाओ का आदर्श बन जाता है, लेकिन एक एशा आर्मी मैन जो खुद गांवो के युवाओ को फौज मै नौकरी दिलाने के नाम पर लेता था लाखो रुपये और बाटता था नकली नियुक्ति देकरहिमांशु कुमार निवासी- ग्राम ग्वेता, ख्वांतड़ी थाना कनालीछीना जिला पिथौरागढ़ द्वारा पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में सूचना दी गई थी
कि, देवेन्द्र कुमार पुत्र नैन राम, निवासी- ग्राम बजानी व पोस्ट कालिका तहसील/ थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़, जो 8TH कुमाऊँ रेजीमेन्ट में नियुक्त था तथा वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुका है के द्वारा हिमांशु को नौकरी का प्रलोभन दिया और फौज मै नौकरी का वादा किया , देवेंद्र के द्वारा हिमांशु से पांच लाख पचास हजार रुपये मागे गये और पैसे भी तब देने को कहा गया की जब उसका नियुक्ति पत्र उसके पास आएगा, हिमांशु राजी हो गया
, फिर कुछ समय बाद देवेंद्र के द्वारा हिमांशु को नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर उससे 5,50,000/- (पाँच लाख पचास हजार) रुपयों ले लिए, कुछ समय बाद जब हिमांशु को पता चला की देवेंद्र का दिया हुआ नियुक्ति पत्र हि फर्जी है तो उसे बड़ा झटका लगा और उसने इसकी शिकायत लोकेशवर सिंह sp पिथौरागढ़ से की , और उसके द्वारा बताया गया की उसके एक अन्य साथी के साथ भी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी की गई है।
हिमांशु द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा उसको गिरफ्तार कर लिया गया, अभियुक्त देवेन्द्र कुमार द्वारा जनपद के अन्य लोगों से भी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी की गई है, जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना कनालीछीना सहित कोतवाली पिथौरागढ़, थाना जाजरदेवल एवं थाना बलुवाकोट में भी शिकायते पंजीकृत हैं।कुल धोखाधड़ी – जाँच के आधार पर ज्ञात हुआ है
कि, अभियुक्त देवेन्द्र कुमार द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 65 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की गई है।ठगी का तरीका – अभियुक्त द्वारा अपने साथ वालों को भरोसे में लेकर उनके रिश्तेदारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर आर्मी की मुहर लगी हुई फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर लाखों रुपयों की ठगी की जाती थी।