देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी लोकगायक गजेंद्र राणा के गानों पर जमकर झूमें

देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी लोकगायक गजेंद्र राणा के गानों पर जमकर झूमें

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – भगवान‌ सिंह

स्थान – देवप्रयाग

जनपद टिहरी जिले के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा में आयोजित वीर शिरोमणी माधो सिंह भंडारी स्मृति सांस्कृतिक मेले के चौथे दिन लोक गायक गजेंद्र राणा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। उनके लीला घस्यारी, पुष्पा छोरी, ‘चिट रुमाल हाई धरयूं च’ गीतों पर दर्शक थिरकने को मजबूर हो गए। रविवार को चौथे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा के अनुरूप अगले वर्ष से वीर शिरोमणी माधो सिंह भंडारी स्मृति सांस्कृतिक मेले को कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले के रूप में मनाया जायेगा। कहा कि अगले वर्ष मेले को ओर भव्य स्वरूप दिया जायेगा।

इसके बाद प्रसिद्ध लोकगायक गजेंद्र राणा, विनोद सती,पूनम सती,हरीश चमोली गायककार ने कई लोकप्रिय गीत पेशकर समां बांध दिया। पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की, नि रयेंदू मैसी, नौकरी मिन सरकारी छोड़ याली सुवा, बबली तेरू मोबाइल आदि गानों पर विधायक विनोद कंडारी सहित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस मौके पर बार कांउसिल आफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन भंडारी, भाजपा जिला मंत्री नरेंद्र कुवंर, मलेथा प्रधान अंकित कुमार, मेला समिति के उपाध्यक्ष विशाल राणा, कोषाध्यक्ष शूरवीर सिंह बिष्ट, साचिव सुरजित सिंह राणा, मनीष नेगी, प्रवीण मेहर, राकेश सेमवाल, मधुसूदन सेमवाल सहित आदि मौजूद थे।