उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – अशोक सरकार
स्थान – खटीमा
बीते बृहस्पतिवार की देर रात खटीमा के सीमांत सुरई वन रेंज में स्थित बाबा भारामल धाम में हुए हत्याकांड में प्राण गवाने वाले धाम के मुख्य सेवादार स्वर्गीय महंत बाबा हरी गिरी के पार्थिव शरीर को आज पोस्टमार्टम के बाद खटीमा मुख्य नगर में स्थित निर्माण बाबा कुटिया में दर्शन हेतु रखा गया। जहां विशाल जन समूह एवं जनप्रतिनिधियों ने बाबा के अंतिम दर्शन किए। जिसके उपरांत यहां से विशाल जन समूह की उपस्थिति में महंत बाबा हरी गिरी की अंतिम यात्रा निकाली गई।
जो कि नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए सुदूर सुरई वन क्षेत्र में स्थित बाबा भारामल धाम ले जाइ गई। जहां जूना अखाड़ा परिषद के महंतों एवं साधु संतों की देखरेख में स्वर्गीय महंत बाबा हरी गिरी जी को उनकी इच्छा अनुरूप समाधि दी गई। इस अवसर पर मौके पर उपस्थित संत समाज ने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस प्रशासन से महंत बाबा हरी गिरी के हत्यारो को जल्द से जल्द पड़कर न्याय दिलाए जाने की मांग करी।
कार्यक्रम में उपस्थित चुनाव अखाड़ा के नागा साधुओं ने चेतावनी भरे लहजे में प्रशासन से एक हफ्ते के भीतर अपराधियों को पकड़े जाने की मांग करी है। वही मौके पर उपस्थित खटीमा के उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। महंत बाबा हरि गिरि जी की अंतिम यात्रा एवं पूरे कार्यक्रम के आयोजन का प्रबंध प्रशासन द्वारा कराया गया है।
वही मौके पर उपस्थित जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय महंत बाबा हरी गिरी की अंतिम यात्रा से लेकर समाधि तक सब कार्य जूना अखाड़ा के साधु संतों की उपस्थिति एवं स्थानीय लोगों की इच्छा के अनुरूप किया गया है। वहीं मीडिया द्वारा हत्या कांड के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी है जिसके आने के बाद ही कुछ क्लियर हो पाएगा।