मंगलवार को आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु तहसील दिवस का किया गया आयोजन

मंगलवार को आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु तहसील दिवस का किया गया आयोजन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – अशोक सरकार

स्थान – खटीमा जिला उधम सिंह नगर

खटीमा विकासखंड के क्षेत्र पंचायत सभागार में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी की अध्यक्षता में मंगलवार को आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु तहसील दिवस का आयोजन किया गया।तहसील दिवस में पेंशन, राशन, सड़क, बिजली, अतिक्रमण, जमीनी विवाद आदि से सम्बन्धित 26 शिकायतें एवम मांग पत्र प्राप्त हुए।

जिसमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जो समस्या जिस स्तर की है उसी स्तर पर समस्या का समाधान हो जाना चाहिए। एडीएम ने कहा कि तहसील दिवस में जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को भेजा जा रहा हैं।

सभी विभाग उन सभी समस्याओं का एक पक्ष के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित भी करें। प्रमुख समस्याओं एवं मांगो में ज्यादातर नगर पालिका के सम्बंध में रही जिनमें आरटीआई कार्यकर्ता अर्जुन चौहान ने नगर पालिका में बिना टेंडर प्रक्रिया के कूड़ा निस्तारण का ठेका दिए जाने के सम्बंध में, धन सिंह सामन्त ने जल जीवन मिशन द्वारा बिछाई गई पाईप लाइन में 300 मीटर लाइन छोड़ने के सम्बंध में,

ग्राम प्रधान छिनकी वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा पीडब्लूडी से सड़क निर्माण की मांग प्रमुख रूप से नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत लाइटों का ना लगा होना, बल्ब का फ्यूज होना, कूड़े का उचित निस्तारण न होना, कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर जल योजना के तहत कुछ परिवारों को छोड़ा जाना, पूरे दस्तावेज होने के उपरांत भी विकलांग पेंशन का लाभ न मिल पाना आदि समस्याएं सामने रखी।

जिनमें निराकरण हेतु मौके पर ही अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया। तहसील दिवस में राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, शहरी विकास, चिकित्सा विभाग, उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, बाल विकास, गन्ना विकास, जल संस्थान, विद्युत आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही लाभांवित भी किया गया।