उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – भगवान सिंह
स्थान – पौड़ी
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत सांसद गढ़वाल तीरथसिंह रावत द्वारा आज बौंसाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत कल्जीखाल विकासखण्ड की लगभग 6495 लाख रुपये की लागत से पांच सड़कों का अपग्रेडेशन कार्य का शुभारम्भ किया।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बौंसाल कल्जीखाल 34 किमीका अपग्रेडेशन 2636लाख,पीपलाबैण्ड मलाऊ मोटर मार्ग 18 किमी1493लाख, कल्जीखाल नलाई14 किमी 1109लाख ,बनेख थनुल मोटरमार्ग 12 किमी889 लाख और पैडुलपुल से जाखखाली 5 किमी मोटरमार्ग का अपग्रेडेशन 368 लाख की लागत से की जाएगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सांसद गढ़वाल तीरथसिंह रावत और विधानसभा पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने संयुक्त रूप शिलान्यास कर संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अपग्रेडेशन का शुभारंभ करते हुए सांसद रावत ने कहा कि उत्तराखंड में यह सबसे लम्बी सड़क है जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सम्मिलित की गई है। इस विकासखण्ड में एक साथ पांच सड़के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल की गई हैं जो इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।
सड़क अपग्रेडेशन शिलान्यास समारोह में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि बौंसाल कल्जीखाल पौड़ी मोटरमार्ग इस जनपद की लाइफ लाईन है। कोटद्वार पाटीसैण पौड़ी मोटरमार्ग में व्यवधान होने पर यह मोटरमार्ग वैकल्पिक मोटरमार्ग भी है। इन मार्गों का उच्चीकरण होने से विकासखण्ड के 86 से भी अधिक गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी।