उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – विमल कुमार साह
स्थान – द्वाराहाट
द्वाराहाट नगर के लोग आज तहसील द्वाराहाट में जाकर खूब बिफरे साशन प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप।आज नगर के महिलाओं पुरुषों युवाओं का हुजूम तहसील द्वाराहाट में जाकर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार से मुलाकात की हालांकि इस विषय को लेकर अभी एक सप्ताह पूर्व ज्ञापन भी उपजिलाधिकारी द्वाराहाट को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के नाम प्रेषित किया था।
मगर आज जब नगर वासियों को इसकी भनक लगी कि नगर पेयजल योजना से अन्य ग्राम नट्टागुल्ली के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है तो ये सभी लोग आक्रोषित होकर तहसील पहुंचे और अपनी बात कही कि अगर जबरदस्ती टेकरी किया गया तो इसका परिणाम गंभीर होंगे हम सभी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
बता दें कि द्वाराहाट पुनर्गठन योजना के बारे में जल संस्थान विभाग द्वारा भी पेयजल निगम को पत्र लिखकर उक्त गांव को जोड़ने पर असहमति जताई है क्योंकि वर्तमान में नगर के साथ साथ ग्राम सभी ध्याड़ी,बमनपुरी, गवाड़,कोटिला,सलाल खोला, पूजाखेत,कोला, महाविद्यालय,ग्राम घघलोदी इसमें जुड़े है जिनको एक दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति की जाती है और कभी पंप खराब हो गया तो चार पांच दिन बाद आपूर्ति हो पाती है
और केवल 40एलपीसीडी जबकि जल जीवन मिशन में पानी की आपूर्ति 55एलपीसीडी के मानक के अनुसार होनी चाहिए।हालांकि उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार ने जनता को समझाते हुवे कहा कि इसमें उचित माध्यम देखकर बात की जाएगी।वहीं नगरवासियों का कहना है अगर इसे तुरंत न रोका गया तो आर पार की लड़ाई होगी जिसके लिए हम कुछ भी कदम उठाने को तैयार हैं।