उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – संजय कुंवर
स्थान – औली जोशीमठ
उत्तराखंड की विंटर डेस्टिनेशन औली में क्रिसमस पर्व की धूम, होटल,रिजॉर्ट, होम स्टे,में बुकिंग हुई फुल,पर्यटकों की आमद से पैक हुआ पर्यटन स्थल औली, जोशीमठ में भी होटल रिजॉर्ट में बड़ी चहल पहल,होटल कारोबारियों ने क्रिसमस को लेकर की है जबरदस्त तैयारी,
क्रिसमस ट्री से लेकर रेस्टोरेंट की साज सज्जा कर पर्यटकों को लुभाया जा रहा है,संगीत की महफिलें सज रही है, औली डी फूड प्लाजा सहित, तत्व रिजॉर्ट, हिमालयन सीडार होम स्टे,xra कॉटेज,जीएमवीएन के पर्यटक आवास गृह में पर्यटकों के लिए विशेष गढ़वाली व्यंजन का जायका आने वाले 1सप्ताह तक चलेगा,
जिसमे खास कर मंडुवे की रोटी,गहत की दाल,चौंसा, लाल चावल,भट्ट का साग,झंगोरे की खीर,पहाड़ी राजमा विशेष रूप से परोसे जायेंगे, पर्यटन स्थली औली में आज सुबह पर्यटक औली,गोरसों,की वादियों का दीदार करने और यहां से गढ़वाल हिमालय का 360डिग्री का व्यू देखने पैदल ट्रैकिंग कर पहुंच रहे है,
कई पर्यटक हॉर्स राइडिंग का आनंद उठाते नजर आ रहे तो कोई,फन स्कीइंग का लुफ्त उठा रहा है,कोई प्रकृति के नजारों को अपने कैमरे में कैद करने के लिए फोटो ग्राफी में व्यस्त है, तो लार्ड कर्जन ट्रैक पर सैकडो पर्यटक कैंपिंग का भी आनंद ले रहे है, औली से लेकर कुंवारी पास तक का पूरा छेत्र आज देश के कोने कोने से आए पर्यटकों से खचाखच भरा हुआ है,
25दिसंबर बड़े दिन के उत्सव को लेकर सुबह से ही पर्यटक औली जीएमवीएन चेयर लिफ्ट प्वाइंट पर लाइन में खड़े अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे है, कुछ पर्यटक एटीपी माउंटेन बाईक की सवारी का लुफ्त उठाते नजर आ रहे है, जोशीमठ भू धंसाव आपदा से उबरे जोशीमठ नगर के लिए पर्यटकों की ये आमद जरूर एक सुखद संदेश लेकर आई है,औली जोशीमठ में बढ़ते पर्यटन कारोबार से शीतकालीन पर्यटन को नया आयाम मिल रहा है, हिम क्रीड़ा स्थली औली से संजय कुंवर की खास रिपोर्ट