Google की बड़ी कार्रवाई, प्ले स्टोर से हटाए 2500 ऐप्स, कहीं आपके फोन में भी तो नहीं.

Google की बड़ी कार्रवाई, प्ले स्टोर से हटाए 2500 ऐप्स, कहीं आपके फोन में भी तो नहीं.

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – ब्यूरो रिपोट

गुगल ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि गूगल ने 2,500 फ्रॉड लोन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। ये कार्रवाई अप्रैल 2021 से जुलाई 2022 के बीच की गई है। भारत सरकार लगातार ऐसी ऐप्स पर रोक लगाने की अपील कर रही थी। गूगल ने इस पर कार्रवाई करते हुए हटाने का फैसला किया था।

अगर आपके फोन में भी ये ऐप है तो जल्द ही इसे हटा दें।मिली जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया है कि सरकार लगातार ऐसी ऐप्स पर कार्रवाई करने का प्लान कर रही थी।

यही वजह है कि 2500 फ्रॉड ऐप्स को गूगल ने हटाया है। ये ऐप्स लोगों को लोन देने के नाम पर ठग रही थीं। FSDC की मीटिंग में भी इस मैटर पर विचार किया गया था। साइबर सिक्योरिटी को लेकर ये बड़ा फैसला लिया गया है। गूगल ने लोन देने वाली ऐप्स की पॉलिसी को भी अपडेट किया है।

प्ले स्टोर पर मिलने वाली ऐप्स को भी इसी पॉलिसी को फॉलो करना होता है। गूगल ने सरकार की शिकायत के बाद इस पर जांच शुरू की थी और करीब 3500 ऐप्स को फ्रॉड पाया था। इसमें से करीब 2500 ऐप्स को तुरंत हटाने का फैसला किया गया था। ये ऐप्स लोन देने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करती थीं।

बताया जा रहा है कि  ‘आरबीआई ने भारत सरकार के साथ ऐप्स की व्हाइट लिस्ट जारी की थी। यही लिस्ट मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी ने गूगल के साथ शेयर की थी। पाया गया था कि इन ऐप्स का वितरण ऐप स्टोर की मदद से किया जाता है। यही वजह है कि इस पर रोक लगाना काफी जरूरी हो जाता है।’