महानगर कांग्रेस कमेटी ने किया डीएम घेराव

महानगर कांग्रेस कमेटी ने किया डीएम घेराव

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर-सचिन कुमार

स्थान – देहरादून

देहरादून में आज महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अधिकारी का घेराव किया गया आपको बता दें
नगर निगम में व्याप्त अव्यवस्था, भ्रष्टाचार, अनियमितताओं को लेकर, नए वार्डों को टैक्स के दायरे में लाने के खिलाफ तथा मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने की मांग के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए और महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी के नेतृत्व में निगम के प्रशासक के रूप में कार्यरत जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और उनका घेराव किया।

पुलिस ने डीएम कार्यालय का गेट बंद करके प्रदर्शनकारियों को अंदर जाने से रोका, जिसपर कार्यकर्ताओं ने गेट को जबरन खोलकर नारेबाजी करते हुए अंदर प्रवेश किया। नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर बैठ गए। इसके पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट आये और उन्होंने ज्ञापन लिया। प्रदर्शन के दौरान डॉ जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्य कभी न खत्म होने वाली परियोजना की तरह हो गए हैं।

कहीं सड़क बनी है तो नालियां खुदी पड़ी हैं। कहीं सीवर लाइन बनी है तो सड़कें टूटी पड़ी हैं। इन अधूरे कामों के कारण लोग चोटिल होते रहते हैं, अधूरे पड़े डक्ट के कामों के कारण पिछली बरसात में भयानक डेंगू का प्रकोप हुआ। इससे अनेक लोगों की असमय मृत्यु हुई, और नगर क्षेत्र के प्रभावित परिवार इससे आज तक उबर नहीं पाए। नगर निगम में नालियों व सड़कों की सफाई व्यवस्था भी अनियमित है। निगम कार्यालय में अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जिससे वहां अपने कामों के लिए आने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।

डॉ जसविन्दर सिंह गोगी ने कहा कि मलिन बस्तियों के निवासियों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया कांग्रेस शासन में शुरू की गई थी परंतु इसे भी रोक दिया गया है। तत्काल लोगों को मालिकाना हक दिया जाए। नगर निगम के चालीस नए वार्डों को निगम क्षेत्रों में शामिल करते हुए आश्वासन दिया गया था कि शुरू के दस वर्षों में उन पर टैक्स नहीं लगाया जाएगा। लेकिन अब वादाखिलाफी करते हुए टैक्स लगाया जा रहा है। जब तक इन मामलों का समाधान नहीं हो जाता, कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।