कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के नेतृत्व में कांग्रेस जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आगाज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के नेतृत्व में कांग्रेस जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आगाज

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – लक्ष्मण बिष्ट

स्थान – लोहाघाट(चम्पावत)

2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के नेतृत्व में कांग्रेस जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आगाज किया लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के संयोजन व जिला अध्यक्ष कांग्रेस चंपावत पूरन सिंह कठायत की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने गुरुवार को लोहाघाट में सम्मेलन का आगाज किया सम्मेलन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कहा कांग्रेस नेताओं की नहीं कार्यकर्ताओं की पार्टी है मेहरा ने सभी कांग्रेस पदाधिकारी से बूथ व मंडल स्तरीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए तथा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए जुटने का आवाहन किया.

उन्होंने कहा भाजपा जुमलो की पार्टी व जन विरोधी सरकार है उन्होंने भाजपा पर जमकर हमले करते हुए कहा अगर 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो सबसे पहले अग्निबीर योजना को खत्म किया जाएगा तथा अगली बार उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार आएगी तो कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करी जाएगी उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अभी से घर-घर जाकर भाजपा की जन विरोधी नीति की जानकारी देने तथा कांग्रेस पार्टी के एजेंडे को बताने को कहा उन्होंने कहा 2024 में कांग्रेस सहयोगी दलों के सहयोग से सरकार बनाएगी तथा उत्तराखंड की पांचो सीटों में परचम लहराएगी उन्होंने कहा आज देश का धन अंबानी व अडानी की जेबों में जा रहा है प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है महंगाई बेरोजगारी से जनता त्रस्त है महारा ने कहा जनता 2024 में भाजपा को सबक सिखाएगी.

वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल व पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने भी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए भाजपा को जुमले की सरकार बताया उन्होंने कहा आज प्रदेश की सड़क ,शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था बदहाल है और मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपथपा रहे हैं तथा अंकिता हत्याकांड व अन्य मामलों में शामिल भाजपा नेताओं को बचा रहे हैं उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद भुलाकर लोकसभा चुनाव के लिए जुटने का आह्वान किया उन्होंने भी 2024 में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया उन्होंने कहा कांग्रेस देश को जोड़ने की राजनीति करती है और भाजपा देश को तोड़ने की राजनीति करती है भाजपा देश को धर्म के नाम पर बांट रही है वही सम्मेलन में सभी कांग्रेस पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार रखें तथा 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीताने का संकल्प लिया.