उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – संजय कुंवर
स्थान – पीपलकोटी (चमोली)
आपदा में ध्वस्त हुई पैदल मार्ग को बनाने के लिए जब प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने मोड़ा मुंह, तब ग्रामीणों ने स्वयं ही श्रमदान कर पैदल मार्ग बनाया। जी हां ये वाकया है दशोली ब्लाक के मठ गांव में जहां जुलाई – अगस्त माह में हुई भारी वर्षा से खेत, जंगल व श्मशानघाट को जाने वाला पैदल मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया था।
ग्रामीण जान जोखिम में डालकर खेत व जंगल जा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों की लगभग 200 नाली जमीन पर बोई गई फसल की कटाई व मंडाई भी लोगों ने जान जोखिम में डालकर ध्वस्त मार्ग से ही पूरी की गई। लेकिन अब खेत में हल जोतने के लिए बैलों को ले जाने की समस्या ग्रामीणों के सामने बनी है।
ऐसे में ध्वस्त पैदल मार्ग को बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से कही बार मांग की गई, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। मजबूरन ग्रामीणों ने गेंती, फाउड, सब्बल व घन कंधे पर उठाकर श्रमदान कर 200 मीटर ध्वस्त पैदल मार्ग को बनाया जा रहा है। श्रमदान करने वालों में जसवंत सिंह, बीरेंद्र सिंह, रघुबीर चौहान, संतोष सिंह, देवेन्द्र सिंह, सूरज सिंह, सुमित सिंह, रणजीत सिंह, विवेक सहित अन्य रहे।